
सतना जिले में फिर जोर पकड़ रहा अवैध मवेशियों के परिवहन का धंधा
सतना से मझगवा होते हुए बरौन्धा थाना के भियामउ से यूपी में खूब हो रही तस्करी।
जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध।
बिगत रात में भियमऊ में ओवर लोड के कारण मरे मवेशियों को ट्रक से बाहर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमे बरौंधा थाने के कुछ सिपाहियों के मिले होने की सूचना बताई जा रही है।
जिले में फिर एक्टिव हुए मवेशी तस्कर
ये तस्कर सिर्फ भैंसों की ही तस्करी नही बल्कि गाय व बछड़ों की भी तस्करी करते है ।जिसके ट्रक खुले आम थाना पार कर रहें है। इससे यह साबित हो रहा है की जिम्मेदार अधिकारी इस तस्करी में संलिप्त है।