अब देश की नारी घूंघट में रहकर घर की चार दिवारी में कैद नहीं रहेगी, आत्मनिर्भर बनेगी उनके पास पक्का मकान, पेयजल और उनके पास गैस कनेक्शन भी होगा, अमृत काल में दीदी ड्रोन और जहाज भी उड़ाइगी, देश भी चलाएंगी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को इटावा और खतौली में आयोजित टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सवाद के दौरान बात कही, ओम बिरला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि कि हर दीदी लखपति बने, इसके लिए हम सब प्रयास करेंगे, इटावा का खतौली क्षेत्र कृषि कार्य पर निर्भर है, कृषि क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं, हम कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ाएंगे l