ताज़ा खबर

सेवानिवृत शिक्षको तथा कर्मचारियों का किया सम्मान|

जावरा –कालूखेड़ा। शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षको व कर्मचारियों का सम्मान समारोह शिक्षक- कर्मचारी संगठन कालूखेड़ा द्वारा शनिवार को  देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.के.सिंह कालूखेड़ा, कालूखेड़ा सरपंच ईश्वर लाल पाटीदार एवम विशेष अतिथि जनपद सदस्य दीपक नाहर रहे।

श्री कालूखेड़ा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए शिक्षको की महत्ता के बारे में बताया

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक कमलाशंकर कारपेंटर, उमाशंकर कारपेंटर,जिला क्रीड़ा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त रामचंद्र तिवारी,कृषि विज्ञान केंद्र से निरंजन नाथ राठौर,भेल भोपाल से मदनलाल कारपेंटर,मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से रमाकांत रावल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद से मदनलाल सांसरी का सेवा उपरांत शॉल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण शिक्षक जगदीश श्रीवास्तव ने दिया। अतिथियों का स्वागत ओमनारायण शर्मा,मोहम्मद हाकिम,जानसन सिंह चंद्रावत,मुन्नालाल चौधरी,मुकेश कारपेंटर,नेपाल सिंह चंद्रावत,दीपक राठौड़,संध्या श्रीवास्तव,शांति अमलियार,माया कारपेंटर,कांतिलाल मालवीय,गजेंद्र सिंह चंद्रावत,प्रदीप सिंह चंद्रावत,जगदीशचंद्र चौधरी ने किया गया। कार्यक्रम का संचालन चरणसिंह चंद्रावत एवम शिक्षक सलीम शाह किया गया ।इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश नाथ,राजेश जोशी, राकेश मालवीय,प्रकाश कारपेंटर,रूप सिंह राठौर सहित ग्राम कालूखेड़ा, सेमलिया,भाटखेड़ा, कंसेर के सभी शिक्षक और शासकीय कर्मचारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!