A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरे

खबर नामा

जिले की खबर

सौसर विधायक के बिगड़े बोल भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव में शिकवा शिकायतों का सिलसिला तेजी से हो गया बुधवार की भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध चुनाव आयोग सहित एसपी से शिकायत दर्ज की गई सौसर विधायक विजय चौरे पर भाजपा प्रत्याशी विवेक भट्टी साहू और पूर्व मंत्री को अब शब्द कहने का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत की महत्वपूर्ण प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता अल्केश लंबा निर्जला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करते हुए सोशल विधायक पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की ।।।।
खदान दिवस आज सवा सौ साल पहले अस्तित्व में आया था कोयलांचल आपको बताते चले कि छिंदवाड़ा जिले में खदान कोयला उत्पादन का मुख्य केंद्र बिंदु है आज समस्त कामगार खदान दिवस मना रहा है छिंदवाड़ा जिले में सभा 100 साल पहले पहले खदान खोली गई थी तकनीकी आधुनिक समय के अनुसार समय-समय पर खदानों के उपकरण में बदलाव किया गया !!!! भारत सरकार ने वर्ष 1956 में कोयला उद्योग को व्यवस्थित करने पहली बार राष्ट्रीय कोयला विकास निगम की स्थापना की इसके बाद से कामगार के अधिकारों पर भी ध्यान दिया जाने लगा वही सन 1971 से 73 तक भारत सरकार राष्ट्रीयकरण करके काम कामगारों को नियमित कामगार बनाया अभी के हालात में छिंदवाड़ा जिले की कोईलांचल खराब गिनी चुनी चल रही है जिससे कि कोयला उद्योग में उत्पादन में कमी पाई गई !!!!!
सेवा निर्वक्त कामगार रतनलाल ने बताया कि सन 1954 में हुई थी 64 मजदूर की मौत न्यूटन चिकली की 9 नंबर खदान में सन 1954 में पानी भरने से 64 मजदूरों की मौत हो गई थी उसे समय वह देश की सबसे बड़ी खदान दुर्घटना,,,,
जो आप भी देश की तीसरी सबसे बड़ी दुर्घटना मानी जाती है आज भी इस खदान का पिंजरा उसे घटना की याद स्मृति चिन्ह बना हुआ था
पानी पर प्रशासन की रिपोर्ट परासिया में तीन जुन्नारदेव हारी बढ़ गई चांद में एक दिन बाद होती है पानी की सप्लाई नगरी निकाय में जल पूर्ति की रिपोर्ट द्वारा निकायों में टैंकरों से होगा पानी परिवहन 161 ट्यूबवेल भी इमरजेंसी के लिए तैयार
परियोजना अधिकारी आरएस बाथम ने बताया कि 12 नगरी निकाय में पानी की उपलब्धता को लेकर शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है परासिया में तीन बाकी पांच निकायों में एक दिन के अंतराल में सप्लाई हो रही है
6 अप्रैल को आएंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी तूफान प्रचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा का छिंदवाड़ा दौरा हो सकता है अभी औपचारिक ऐलान बाकी है चुनाव नजदीक आने के कारण केंद्र एवं राज्य के बड़े-बड़े दिक्कत से नेताओं एवं राजनेताओं का आगमन छिंदवाड़ा में निरंतर जारी है

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!