
ममता चौहान जिला संवाददाता हरिद्वार
भूपत वाला स्थित प्रसिद्ध श्री शिवानंद आश्रम में परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री शिवानंद महाराज की पावन पुण्यतिथि पर एक भव्य संत समागम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आश्रम के श्री महंत स्वामी नरेशानंद महाराज ने किया ।उन्होंने कहा गुरुदेव का सानिध्य ईश्वर की अनंत कृपा का दुर्लभ अवसर होता है ।उनका स्मरण ह्रदय में ऐसी दिव्य शांति भर देता है मानो कोई अदृश्य कृपा हमारे जीवन को स्पर्श कर गई हो। गुरु की स्मृतियां केवल यादें नहीं बल्कि आत्मा को दिशा देने वाली जीवित प्रार्थनाएं होती है ।जो हर कठिन क्षण में मन को संभाल लेती हैं । महंत नरेशानंद महाराज द्वारा मनोनीत उत्तराधिकारी महंत स्वामी देवेंद्रानंद महाराज ने कहा कि दादा गुरु स्वामी शिवानंद महाराज ज्ञान के विशाल सूर्य थे जिनकी छाया में साधकों का जीवन धन्य होता है। महंत राजा महाराज ने गुरुदेव के दिव्य वचनों को मानव जीवन का पथ प्रदर्शक बताया।
समागम में महामलेश्वर श्री अनंतानंद महाराज, साध्वी राजमाता आशा भारती ,महंत कन्हैया दास ,महंत शुभम गिरी , महंत परमानंद, महंत रामानंद , महंत गोपाल गिरी ,महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री प्रबोधानंद गिरि जी महाराज, सहित भारी संख्या में संत महापुरुष और भक्तजन उपस्थित रहे ।सभी ने भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। यह दिव्य आयोजन गुरु भक्ति ,ज्ञान और करुणा की अनूठी अनुभूति बनकर सभी ह्रदय को पवित्र कर गया। सभी भक्त जनों ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।














