
13, दिसंबर ,25,को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर एक बैठक सिविल कोर्ट के सभागार में आयोजित की गई। जिसका अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मदन किशोर कौशिक ने किया। बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष के द्वारा चिन्हित मामलों में नोटिस निर्गत करने एवं ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। सभी न्यायिक पदाधिकारी को अपने कोर्ट के चिन्हित मामलों को चौकीदार एवं PLV के माध्यम से नोटिस तामील करने के लिए कहा गया । प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विरुद्ध लंबित अपराधिक सुलहनीय बाद का निष्पादन कराए इस मौके पर सचिव अरविंद कुमार दास, सीजीएम रोमी कुमारी एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारी लोग उपस्थित अन्य एक बैठक स्पेशल विद्युत न्यायालय गया में प्रभारी विद्युत न्यायालय से जिला अपर सत्र न्यायाधीश 12,विजय किशोर सिंह एवं सचिव अरविंद कुमार दास जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई l बैठक में प्रभारी जज महोदय ने उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली विभाग के न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य एवं विद्युत मामलों को दिनांक 4 दिसंबर 25,से 11 दिसंबर 25, के बीच प्री – सीटिंग माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का निर्देश दिया बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वसन देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे एवं शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया सचिव अरविंद कुमार दास जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़






