कुशीनगर / सुकरौली, कुशीनगर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय कुमार दुबे का जन संपर्क कार्यक्रम आपका प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम का किया आयोजन आयोजन में श्री मोदी जी को तीसरी बार 400 पार से प्रधानमंत्री बनाने की अपील, हाटा विधानसभा के सुकरौली मंडल में नगर पंचायत सुकरौली वार्ड नंबर 5 सरदार पटेल नगर में सुकरौली नगर चुनाव संयोजक के घर के पास पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता द्वारा सांसद जी का स्वागत किया गया उसके पश्चात सुकरौली चेयरमैन राजनेती कश्यप ने अपने आवास पर सांसद का किया स्वागत और उसके बाद वार्ड नंबर 7 दीनदयाल उपाध्याय नगर ग्राम पंचायत अवरवा, महादनपुर सिहुलिया, पकौली, जगदीशपुर चौराहा, बंचरा, मठसूरजगीर करजहा घाट, माई धीया ,पिंडरा अहिरवाती बाबूराम टोला , देलासी चौराहा , घुरदास टोला, भेडीहारी , संखापार माफी परसिया होते हुए पूरे नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नंबर 13 होते हुए पूर्व वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत सुकरौली नगर में जाकर जनसंपर्क आपके द्वारा आपका प्रत्याशी कार्यक्रम का समापन किया गया, इस कार्यक्रम में हाटा विधायक मोहन वर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह ,अष्टभुजा श्रीवास्तव कान्हा, ऋषि त्रिपाठी,सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप,राजेश गुप्ता,रविश सिंह ,रामप्रवेश कश्यप,वरुण जायसवाल,संजीव जायसवाल,दीपक गुप्ता,चेतन यादव, पतरू उर्फ बीरु ,कन्हैया लाल वर्मा ,जटाशंकर यादव,सुरेश गुप्ता,सुभाष पांडे आदि लोगो इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।
2,512 Less than a minute