
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
कोटा के बोरखेड़ा क्षेत्र में एक निर्माणधिन मकान में उस वक़्त डर का माहौल बन गया जिस समय काम कर रहे कर्मचारियों की नजर एक बड़ी बिल्लीनुमा जीव पर पड़ी लोग डर से काम छोड़कर बाहर आ गए व मकान मालिक को सूचित किया । वही मकान मालिक ने निगम के रेस्क्यूर रॉकी डैनियल को सूचना दी सूचना पर रॉकी व आसिम मौके पर पहुँचे ओर घर की तलाशी शुरू निर्माणधीन घर होने की वजह से घर मे अंधेरा था इस वजह से जंगली बिल्ली जो कि सिवेट कैट थी उसे ढूंढने में परेशानी हो रही थी 20 मिनट की मशक्कत के बाद जंगली बिल्ली को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। व वन विभाग के अधिकारी के आदेशानुसार पास के वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया । रॉकी ने बताया कि ये asian civet cat है जो कि जंगलो में अधिकतर पाई जाती है । इसे फल खाना व फलों का रस पीना पसंद होता है व कभी कभी छोटे जीवों को भी खा लेती है। इंसानो के लिए ये खतरनाक तभी है जब इससे छेड़खानी की जाए। ऐसे ये हमलावर प्रजाति में नही आती लोग इसे देखके के डर जाते है।