शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिण रेल समपार फाटक के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के मौत के मामले में जीआरपी को 36 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। शव की पहचान के लिए जीआरपी पुलिस गोंडा से गोरखपुर के सभी बीच स्टेशन, पीपीगंज, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर सहित आदि के स्टेशन मास्टर को मृतक व्यक्ति के हुलिया से पहचान सूचना दी।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिण एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई थी। जीआरपी सिद्धार्थनगर चौकी की टीम जांच में जुटी है। लेकिन 36 घंटे के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। इसलिए कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। वहीं, जीआरपी पुलिस गोंडा से गोरखपुर के सभी बीच स्टेशन, पीपीगंज, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर सहित आदि के स्टेशन मास्टर को मृतक व्यक्ति के हुलिया से पहचान सूचना दी।