
हत्या के आरोपीगणो को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।
थाना बदेरा जिला मैंहर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुधीर अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक आदित्य सेन के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी मिली बड़ी सफलता।
घटना विवरण- दिनाँक 29/05/24 को बदेरा थाना अन्तर्गत ग्राम बंधी मे घर मे ट्रेक्टर घुस जाने की बात पर से प्रातः 08 बजे आरोपी राजेश चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र् 41 साल , संतू चौधरी पिता बनबीरा चौधरी उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा के द्वारा लवकुश पटेल पिता जमुना प्रसाद पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम बंधी को जान से मारने की नियत से लाठी से मारपीट कर चोट पहुचाए । उपचार के दौरान दिनांक 30/05/24 को रात्रि 00.15 बजे लवकुश पटेल की मृत्यु हो गई थी । दिनांक 30/05/24 को मृतक के पिता जमुना प्रसाद पटेल के रिपोर्ट पर से थाना बदेरा मे मर्ग क्र 22/24 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच उपरान्त अपराध क्र 157/24 धारा 302,34 ताहि आरोपी राजेश चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र् 41 साल , संतू चौधरी पिता बनबीरा चौधरी उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गणो को 02 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया जिन्हे दिनांक 31/05/24 को माननीय न्यायालय मैहर पेश कर ज्युडिसिएल रिमांड हासिल किया गया ।
गिरफ्तार नाम पता आरोपी– 01 . राजेश चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र् 41 साल , निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा
02. संतू चौधरी पिता बनबीरा चौधरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा जिला मैहर
सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक आदित्य सेन , उप निरी अजय सिहं परिहार , सउनि गंगादीन वर्मा , प्रधान आर 248 सुरेन्द दुबे आरक्षक सम्भू राय ,आरक्षक प्रकाश कुशवाहा , आर 1023 सुशील कुमार , आरक्षक जीतेन्द्र गुर्जर , म आर 915 राजनंदनी यादव