
श्रवण साहू, धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश ,टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त धमतरी के आदेशानुसार व डी के साहू जिला सचिव के मार्गदर्शन में 26 जून 2024 से 30 जून 2024 तक पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी (म. प्र.) में भाग लेने हेतु जिला धमतरी के चारो विकासखंड से 13 स्काउट्स ,14 गाइड्स, 2 रोवर, 7 रेंजर एवं 4 प्रभारी कुल 40 प्रतिभागी रवाना हुएl
प्रतिभागी पर्वतारोहण,पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं आपदा प्रबंधन के सीखेंगे स्किल्स :
डी के साहू जिला सचिव ने बताया की जिला के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्काउट्स – गाइड्स, रोवर एवं रेंजर्स शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। समस्त प्रतिभागी 05 दिनों में पर्वतारोहण,पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं आपदा प्रबंधन के स्किल्स सीखेंगे। इसके अलावा हॉर्स राइडिंग, स्काई साइकिलिंग, रोप क्लाइम्बिंग , शूटिंग,जिप लाइन इत्यादि एडवेंचर एक्टिविटी से भी रूबरू होंगे l यह टीम चोवालाल धीवर, ऐश कुमार साहू , दीपमाला साहू एवं उर्मिला ध्रुव के नेतृत्व में दिनांक 25-06-2024 को रात्रि 7 बजे अमरकंटक एक्स्प्रेस से रवाना हुई। जो कि पिपरिया स्टेशन पहुँच कर पचमढ़ी को जायेंगे l
प्रतिभागियों को अधिकारियों सहित स्थानीय संघ ने दी शुभकामनाएं:
बच्चों के शिविर की सफलता के लिए टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडे जिलाध्यक्ष, संजय जैन, नीरज राणसिंह, गणेश साहू, वनिता मगर, नम्रता पाठक उपाध्यक्ष, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, रजनी जगताप संयुक्त सचिव ,जीवन लाल साहू, शशि बंछोर डीटीसी, रविंद्र नाथ मिश्र, अमित तिवारी, मनीष ध्रुव, के आर साहू सहायक जिला आयुक्त, योगेश्वर साहू, भरत लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, मनीष साहू, राजेश पांडे, श्रवण साहू, नेमलाल गंगेले डीओसी, मंजूषा साहू ,शीला साहू , मानसिंह कपूर, दूधेश्वर साहू, मोहित बनपेला, राजेश तिवारी, हीरेंद्र साहू, नीलकमल, होमेश्वर साहू सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।