A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

*निरसा में कोयले के धंधेबाज सक्रिय , सीआईएसफ ने अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ निरसा पुलिस को सौपा , जांच जारी* 

*निरसा में कोयले के धंधेबाज सक्रिय , सीआईएसफ ने अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ निरसा पुलिस को सौपा , जांच जारी* 

निरसा पुलिस वह एसएसपी के लाख प्रयास के बावजूद निरसा क्षेत्र में अवैध कोयले का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है । शातिर धंधेबाज अब रात को नही दिन के उजाले में धंधे को अंजाम दे रहे हैं । जिसका ताजा उदाहरण बैजना कैम्प इंचार्ज ने शनिवार को अपराह्न राष्ट्रीय उच्चपथ पर देबियाना गेट के समीप कोयले से लदा एक ट्रक न0 जे एच 10 सी के 4185 को जप्त कर निरसा पुलिस को दिया । जैसे ही सीआईएसफ द्वारा ट्रक जप्त किया गया जंगल मे आग की तरह धंधेबाजों को सूचना हो गई । पकड़े गये ट्रक को छुड़ाने के लिये क्षेत्र के नामी गिरामी धंधेबाज निरसा थानां पहुंच कर सीआईएसफ इंचार्ज को यह समझाने का असफल प्रयास किया की कोयला बैध है और कोयले से सम्बंधित कागजात भी प्रस्तुत किया । कागजातों को देखने के बाद सीआईएसफ ने वैध नही बताया । वैध अवैध को लेकर दोनों में बहस भी हुई । प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया जारी है।

विस्वस्त सूत्र के अनुसार निरसा कालूबथान रोड पर कुड़कूड़ी गांव के समीप एक भट्ठे का संचालन उज्ज्वल दास करता है , उसी के भट्ठे से कोयला लदा टूक न0 जे एच 10 सी के 4185 को गंतब्य पर भेजा जा रहा था कि सीआईएसफ ने पकड़ा । सूत्र का यह भी दावा है कि इसी हप्ते मुगमा स्थित सक्षम उद्योग में उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला सहित ,दो ट्रक पकड़ा था । उस भट्ठे में कोयले का अवैध धंधा पुनः चालू हो गया है । धंधे को मैनेज करने में निरसा के विजय यादव की भूमिका अहम बताई जाती है ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!