ताज़ा खबर

कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित

ताजा खबर विनोद खन्ना

विराट नगर(विनोद खन्ना)सीनियर स्कूल में भागता भारत द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ! मुकेश दीवाना ट्रेलर व हरिराम योगी ट्रेलर ने कबड्डी मैच का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि सीमा सैनी बीजेपी सक्रिय कार्यकर्ता भागता भारत टीम लीडर प्रशांत सैनी आलोक वर्मा विक्की शुभम तुषार बैराठी इत्यादि की विशेष भूमिका रही भागता भारत संस्था की ओर से विजेताओं को शील्ड व गोल्ड सिल्वर ब्राउन मेडल देकर सम्मानित किया गया जय सिंह धानका पूर्व सैनिक बसपा विधायक प्रत्याशी ने आज की युवा पीढ़ी जो कि मोबाइल की दुनिया व्यस्त रहती है उनका ध्यान खेल जगत की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया और उनमें खेलों के प्रति लुप्त हो रही भावनाओं को जगाने का प्रयास किया खेल जगत से ही युवा अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं तथा अपना स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं भागता भारत संस्था की तरफ से लगातार यह प्रयास रहता है बच्चों में ज्यादा से ज्यादा खेलों के प्रति रुझान बड़े और इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं आए हुए सभी मेहमान व अतिथियों का धानका ने आभार में धन्यवाद प्रकट किया

Back to top button
error: Content is protected !!