पीलीभीत – गत रविवार को मायके से अपने घर जा रही युवती की मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के मध्य जा फँसी। दम्पत्ति ने मोटरसाइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि युवती बेबी अपनी छोटी बहिन की शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने मायके रायपुर आई हुई थी, जहाँ से वह वापस अपने घर वापस फरीदपुर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के बीच में जा फँसी और फँसकर चकनाचूर हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस भी तुरत पहुँच गई। दुर्घटना ग्रस्त पति-पत्नी को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचा दिया गया है।