बड़ी कार्रवाई- सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 52 किलो डोडा चुरा पोस्त स्वीफ्ट कार सहित दो आरोपी किऐ काबूःतस्करी मे प्रयुक्त कार को भी लिया कब्जे में
लोकेशन डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 15 जुलाई । पुलिसअधीक्षक श्रीमती दीप्ती गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है। इस कड़ी में सीआईए स्टाफ डबवाली ने एक स्वीफट कार में भारी मात्रा में 52 किलो डोडा चुरा पोस्त सहित दो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपीयों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दलीप सिंह वासी पक्की थाना हिन्दुमालकोट तह0 व जिला गगांनगर राजस्थान व जीत सिंह उर्फ जीतू पुत्र वजीर सिंह निवासी ढाणी गोमा सिंह वाला तन्दूर वाली थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुई है ।
जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम पीएसआई राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बराये गस्त प़डताल व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये गांव कालूआना बस स्टैण्ड पर मौजूद था । जिसने सुचना के आधार पर गांव कालूआना से जंडवाला रोङ पर टी प्वाईट के पास गंगा रोङ पर एक सफेद रंग की गाडी न0- HR 10 W 8240 मार्का स्वीफट डिजायर गगां गाव की तरफ मुंह किये हुए खङी हुई दिखाई दी। जो गाडी के पास जाकर गाडी के आगे सरकारी गाडी रोककर गाडी से नीचे उतरकर देखा कि गाडी में दो व्यक्ति बैठे हुए हैं जो एक दम पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए । राजेन्द्र सिंह द्वारा साथी मुलाजमान की सहायता से दोनो व्यक्तियों को नीचे उतारकर उनकी व कार की तालाशी ली तो बीच वाली सीट पर एक कट्टा प्लास्टिक बा रंग सफेद मिला तथा गाडी की डिग्गी को चैक किया तो गाडी की डिग्गी से दो कट्टे प्लास्टिक बा रंग सफेद मिले । जिनको खोल कर चैक किया तो कट्टो प्लास्टिक में डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।