
फरीदपुर।विद्या आई. टी आई, उचसिया फतेहगंज (पूर्वी) तहसील फरीदपुर जिला बरेली में, उ.प्र. सेवायोजन निदेशालय एवं बरेली आई. टी.आई के तत्वाधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला मे लगभग 275 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा भाग लिया एवं दस रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियों ने लगभग 90 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि फरीदपुर विधायक डा० श्याम बिहारी लाल, विशिष्ट अतिथि बरेली-रामपुर एम.एल. सी. कुँवर महाराज महाराज सिंह, संयुक्त निदेशक शि० व प्र० मिश्रा, निदेशक सेवायोजन विव्या शिक्षण समूह के अध्यक्ष श्री पुरुषोत श्री त्रिभुवन सिंह , विनय शर्मा , विद्या आई. टी आई प्रधानाचार्य श्री सुनील मिश्रा, विद्या शिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य देवेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।चयनित अभ्यर्थियों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किये ।