
फरीदपुर।तहसील फरीदपुर के थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने को मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश किये गिरफ्तार । पुलिस को देखकर शरू की फायरिंग । जबाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश हुए घायल । जुनैद पर 25000 रूपए और लाडला पर 10000 रुपया का था इनाम ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी के नेतृत्व में थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 122/24 धारा 457 380 411 भादवि एवं 03/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी मो० चक महमूद थाना बारादरी जनपद बरेली तथा लाडला पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दन्ना निवासी कादरी मस्जिद के पास थाना बारादरी जनपद बरेली को गिया गिरफ्तार, अभियुक्त जुनैद द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जबाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त जुनैद उपरोक्त के पैर में गोली लगी है।
दिनांक 14.07.2024 को समय 22.30 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली पुलिस बल द्वारा ग्राम उचसिया लखनापुर रोड पर चैंकिग करने के दौरान भैंस चोरी करने व रैकी करने के इरादे से पूर्व से ही वांछित 02 अभियुक्त मोटर साईकिल पर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उन अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिसमें एक पुलिस वाले के भी गोली लगी है। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त नाम जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी मो० चक महमूद थाना बारादरी जनपद बरेली के दाहिने पैर में गोली लगी है व 10 हजार का इनामी दूसरा अभियुक्त नाम लाडला पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दन्ना निवासी ऐजाज नगर गोटिया कादरी मस्जिद के पास थाना बारादरी जनपद बरेली जिनको मौके पर पकड लिया गया पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर मय तमंचो की नालों में फंसे 02 खोखा कारतूस व 05 कारतूस जिंदा 315 बोर व एक अन्य खोखा कारतूस 315 बोर तथा भैस चोरी की बिक्री से सम्बन्धित 2600 रुपये मिले व एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल बरामद हुई है । घायल अभियुक्त जुनैद तथा घायल कांस्टेबल को सीएचसी फरीदपुर भेजकर प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछ ताछ पर अपने नाम जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी मो० चक महमूद थाना बारादरी जनपद बरेली व लाडला पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दन्ना निवासी ऐजाज नगर गोटिया कादरी मस्जिद के पास थाना बारादरी जनपद बरेली बताये हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कस्बा फतेहगंज पूर्वी में करीब डेढ माह पूर्व भैंस चोरी की घटना की गयी थी तथा हाल ही में एक सप्ताह पूर्व ग्राम परोरा थाना क्षेत्र मीरगंज बरेली में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा दोनों से अन्य घटनाओं एव आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।