
ग्राम कचहरी में कुल पांच मामलो का आपसी सहमति से किया गया निष्पांदन।
बोखरा प्रखंड सिंघाचौरी पंचायत अंतर्गत पतनुका ग्राम में पूर्व सरपंच वीणा यादव के अवसीय परिसर में ग्राम कचहरी सिंघाचौरी में दर्ज वाद की सुनवाई हेतु सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव के अध्यक्षता मे ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम कचहरी पंच किशोरी राम, लालबिहारी साह, नगीना देवी, उमेश ठाकुर, के साथ अन्य पांच के सहयोग से सिंघाचौरी ग्राम टोले थरुहट में दो समुदाय के बीच बर्षो पुराना भूमि बिबाद शंकर राम पिता स्वर्गीय जीवछ राम बनाम मो० उजाले पिता स्वर्गीय अब्दुल्ला के बीच लगातार कई वर्षो से दोनों पक्षो के बीच विबाद चला आ रहा था, दोनों तरफ से कई केश न्यायलय मे चल रहा था और दूसरा पतनुका ग्राम के मो० शौकत पिता स्वर्गीय शेख हफिजूल सहित के साथ कुल 05 मामलों को आपसी समझौता के तहत निपटारा करवाया गया। मौके पर उप सरपंच राम रतन तिवारी, सचिव राजाराम पंडित,योगेंद्र राम, मो० मुन्ना, मो० नजीर,फकीरा साह,मो० सहजाद,माजिद हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।