A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

धार में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत 1954 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप राशि, विधायक नीना वर्मा और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा रहे उपस्थित

धार, 4 जुलाई। जिले के मॉडल स्कूल परिसर में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले के 1954 विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीना वर्मा और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण के साथ हुआ।

 

विधायक नीना वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा, सरकार द्वारा मुहैया कराई गई इस सुविधा से आप अपने सपनों को साकार करें। सफलता की राह में आने वाले रोड़ों पर ध्यान न दें, केवल अपनी मंजिल पर केंद्रित रहें।उन्होंने विशेष रूप से बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों ने जिस तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है।

 

विधायक ने यह भी कहा कि सरकार विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, अब आवश्यकता केवल इस बात की है कि विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें।

 

इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लैपटॉप के लिए मिली यह यह राशि केवल एक आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि उनके भविष्य निर्माण का साधन है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, आपका उपयोग शिक्षा में बेहतरी के लिए करें,चाहे वह ऑनलाइन कोर्स हों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे भविष्य के पाठ्यक्रम हों या तकनीकी दक्षता बढ़ाने वाले अन्य माध्यम।उन्होंने विद्यार्थियों को असफलता से घबराने की बजाय उसे सीख के रूप में लेने की सलाह दी और लगातार प्रेरित रहकर मेहनत करने का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थि ति रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!