
गोण्डा : मेडिकल की इमरजेंसी में इलाज कराने आये मरीज व उनके तीमारदारों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। डाक्टर और कर्मचारी दो व्यक्तियों को लात घूसों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। डाक्टर का दावा है कि तीमारदार ने पहले उनके साथ मार पीट की उसके बाद मामला बढ़ा है कोतवाली नगर के स्टेशन रोड निवासी सरताज अहमद ब्लडप्रेशर बढ़ने की समस्या को लेकर कल देर रात इमरजेंसी में इलाज हेतू पहुंचे इलाज में देरी होने के कारण विवाद शुरू हो गया इसके बाद मार पीट की नौबत आ गयी वहीं इमरजेंसी में तैनात डाक्टर एम के गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात को कुछ गंभीर मरीज इमरजेंसी में आये थे सभी स्वास्थ कर्मी उनके उपचार में जुटे थे । तीमारदारों के द्वारा जबरन ईलाज करने का दबाव बनाया जाने लगा । डाक्टर के व्यस्त होने के कारण तीमारदारों ने डाक्टर से मार पीट शुरू कर दी और कुछ पलों में देखते-देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मार पीट शुरू हो गया। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।