छिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीताज़ा खबरनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

नैनपुर पुलिस ने की कार्रवाई: इनोवा से करीब 2.20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, दो युवक गिरफ्तार, केस दर्ज

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP-: हेमंत नायक(लकी)

  • नैनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2.20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
  • इनोवा कार में ड्राइवर सहित दो युवक गिरफ्तार
  • अवैध शराब और कार को जब्त कर दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज

नैनपुर मंडला -: सोमवार रात मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस की इस कार्रवाई में इनोवा कार से परिवहन की जा रही करीब 2.20 लाख रुपए अनुमानित कीमत की 40 पेटी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने कार में मौजूद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बरामद अवैध शराब और कार को जब्त कर दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि पुलिस को बालाघाट की ओर से एक इनोवा कार में अवैध शराब लाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बालाघाट मार्ग में इनोवा कार को रोका गया। कार में ड्राइवर सहित दो युवक थे। कार की तलाशी लेने पर 40 पेटी शराब बरामद हुई। युवकों के पास शराब परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस ने शराब और इनोवा कार सहित कुल अनुमानित कीमत 7.20 लाख रुपए की जब्ती बनाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा सहित नैनपुर पुलिस थाने की टीम शामिल रही।

Back to top button
error: Content is protected !!