
जल्द ही खुलेंगे तेतुल मुड़ी कोल डंप, बीजेपी समर्थकों ने की प्रेस वार्ता
… सि जुआ : जोग ता थाना अंतर्गत सि जुआ स्टेडियम में भाजपा समर्थकों ने की प्रेस वार्ता, छोटू रवानी ने कहा कि कोल डंप बंद होने से यहां के मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं सांसद ढुलू महतो से मिलकर समर्थकों ने डंप चालू करने की मांग की है कुछ असामाजिक तत्वों के कारण कोल डंप बंद हो गया था वही दिनेश पासवान ने कहा कि मजदूरों का हक का निर्धारित पैसा उसे दी जाएगी और जल्द से जल्द कोल डंप को पुन: चालू किया जाएगा, बीसीसीएल प्रबंधन से इस विषय में बातचीत की गई है कंडोम को चालू करने के लिए सहमती बनी हुई है अगर फिर किसी प्रकार की अड़चन आएगी उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी उक्त मौके पर गोविंद चौहान, प्रिंस उर्फ पीके, दीपक श्रीवास्तव, सीरिया भूइया, अविनाश कुमार, राज कुमार, सविता देवी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, रीता देवी, बॉबी देवी, काजल देवी, आदि मौजूद थे