।
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया चौराहे की ट्रेफिक व्यवस्था के व्यवस्थीकरण के लिए नपा अध्यक्ष मिहीलाल, मण्डल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाह, पार्षदगण, सीएमओ मकरोनिया, एडिशनल एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, टीआई एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया।विधायक ने मकरोनिया चौराहे से डेढ़ सौ मीटर तक नो- पार्किंग जोन करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने सीएमओ मकरोनिया को सब्जी,फल,चाट ठेलों, टेक्सी-आटो स्टैण्ड एवं पार्किंग के लिए शीघ्रता से स्थान चिन्हित कर व्यवस्थापन कराने के निर्देश दिए।विधायक लारिया ने मकरोनिया ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों एवं विभागों से मिलकर सहयोग करने के लिए कहा।इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण, भाजपा कार्यकर्तागण सहित अधिकारी उपस्थित रहे।