A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मालती पब्लिक स्कूल में घासीदास जयंती मनाया गया

मालती पब्लिक स्कूल ने घासी दास जयंती मनाया

सफलता की हर मंजिल पाने का एक ही अस्त्र शिक्षा और सिर्फ शिक्षा… अधिवक्ता चितरंजय कुमार

शक्ति समाचार- सफलता की हर मंजिल पाने का एक ही अस्त्र शिक्षा और सिर्फ शिक्षा है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने आज मालती देवी पब्लिक स्कूल पलाड़ी में घासीदास जयंती के अवसर पर बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत घासीदास ने सत्य हिंसा के साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को बताया कि हम शिक्षा के दम पर हर चुनौती से मुकाबला कर सकते हैं ।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय ने स्कूल परिवार, जनप्रतिनिधि गण,मीडिया एवं उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रसन्नता का विषय है कि हम शिक्षा के मंदिर मालती पब्लिक स्कूल में परम पूज्य संत बाबा घासीदास की जयंती मना रहे हैं जहां सब देश के भाई पीढ़ी को शिक्षित करने में अपनी हम भूमिका अदा कर रहे हैं इसलिए हम सभी सुनिश्चित करें कि ये सभी बच्चे समाज और राष्ट्र को सुखी व समृद्धिशाली बनाने में अपना योगदान दें।
इन पलों में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष दुली चंद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर, जन प्रतिनिधि अर्जुन राठौर, मानव अधिकार संगठन के उदय मधुकर, योम लहरे,प्रभात सिदार,छालीवुड कलाकार शिव दिवाकर, श्रीमती उमा देवी सरपंच के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षक_शिक्षिका, पालकों एवं बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चितरंजय पटेल एवं अतिथिगणों के द्वारा बाबा घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पश्चात अतिथियों का तिलक लगा कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिव दिवाकर ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जी आर प्रधान ने किया तथा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह के कर्कसमलों से विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षक श्रीमती संतोषी वैष्णव का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!