
रीठी कटनी!! GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
शुक्रवार को रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जनपद अध्यक्ष द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कार्य में लापरवाही बरत रहे अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। देखा गया कि समीक्षा के दौरान कई विभागों के प्रमुख उपस्थित न होकर कर्मचारी व कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित हुए थे, जिनके पास विभाग की पूरी जानकारी भी नहीं थी। जिसपर जनपद अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो टूक शब्द में कहा कि बैठक में वही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हो जिसको विभाग की संपूर्ण जानकारी हो।आयोजित बैठक में जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी द्वारा समस्त विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना एवं अन्य योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वन हो ऐसे निर्देश बीएमओ को दिए
स्कूल समय पर मुख्यालय में चाय-पान की दुकानों पर खड़े रहते हैं शिक्षक
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए पूर्व वर्षों से चल रहे समूहों की जांच करने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिये गये और वैसे समूह जो निरंतर कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उन समूह के ऊपर कठोर कार्रवाई के सख्त निर्देश देते हुए बीईओ प्रवीण तिवारी से कहा कि आपके शिक्षक स्कूल समय पर मुख्यालय में ही चाय-पान की दुकानों में खड़े नजर आते हैं। क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई है, जिसमें सुधार लाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही ऐसे समूह जो आजीविका मिशन के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए निष्कासित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के जर्जर हुए भवनों को जल्द से जल्द डिस्मेंटल हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि विगत दिनों विजरावगढ़ में हुई दुर्घटना पूर्ण वाक्य जनपद रीठी में ना दोहरा जाए। सहायक केंद्रीय जनपद पंचायत रीठी को अध्यक्ष द्वारा ऐसे जर्जर हुए भवनो का निरीक्षण करने एवं उनका डिस्मेंटल करने का सख्त निर्देश दिया गया।
रीठी मुख्यालय में नई बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र को लाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से सदन में पारित
जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी ने सामान्य सभा की बैठक में भारतीय स्टेट बैंक रीठी की शाखाओं द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित नहीं किए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली की निंदा की। तथा रीठी मुख्यालय में एक अर्धशासकीय बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र को खोले जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से सदन में पारित किया गया। बताया गया कि जिसकी ब्रांच बड़गांव, रीठी, देवगांव व बिलहरी में खोली जाएगी। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष द्वारा पशुपालन विभाग में चल रही शासन की योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गए। वहीं कृषि विभाग एवं खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष द्वारा खाद को लेकर चल रही कालाबाजारी को रोकने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए और कहा गया कि ऐसे व्यवसायी की जांच की जावे एवं दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बताया गया कि रीठी क्षेत्र के भोले-भाले किसानों बिचौलियों द्वारा लूटा जा रहा है। विभाग की मिलीभगत से औने-पौने दामों में खाद बेची जा रहा है और विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सहकारिता विभाग बैठक में लगातार रह रहा अनुपस्थिति
आयोजित बैठक में जनपद पंचायत रीठी द्वारा पांचवा वित्त जनपद स्तर से स्वीकृत किए लागत राशि 13 लाख रुपए से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर जल्द ही कार्य शुरू करने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं। सहकारिता विभाग की समीक्षा पर यह पाया गया संबंधित आला अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार बैठकों में अनुपस्थित पाए जा रहे थे। जिससे सदन द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया एवं संबंधितों का निंदा प्रस्ताव सामान्य सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
वन विभाग की भी की समीक्षा
वन विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बहोरीबंद आगमन पर जॉमुनाई जलाशय का पुनर्निर्माण हेतु राशि जारी की गई है। जनपद अध्यक्ष ने वन विभाग को जल्द से जल्द एनओसी देने का निर्देश दिया है। बैठक में अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी द्वारा सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए समझाइए दी गई कि अपने कार्य के प्रति किसी भी प्रकार का कोई भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही पूर्ण कार्य न करें सभी हितग्राही मूलक योजना में सजक हो कर कार्य करें।
जल संसाधन विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
शुक्रवार को रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित समान्य सभा की बैठक में जल संसाधन विभाग के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं थे। जिससे सदन द्वारा काफी रोष व्यक्ति करते हुए उनके संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ चंदूलाल पनिका, नायब तहसीलदार खगेश भलावी, बीईओ प्रवीण तिवारी, बीएमओ डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू सहित सभी जनपद सदस्य व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।