A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

कल रात थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को मिली जबरदस्त कामयाबी,अपनी पुलिस टीम के सहयोग से 4 घरों में हुई चोरी का किया जोरदार भंडाफोड़

सहारनपुर खबर

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

*➡️कल रात थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को मिली जबरदस्त कामयाबी,अपनी पुलिस टीम के सहयोग से 4 घरों में हुई चोरी का किया जोरदार भंडाफोड़*

*➡️बंद पडे चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर 6 माह बाद मक्काबांस फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार*

*➡️3 सोने के ओम,एक छोटी कटोरी,2 सेट गले का,2 अंगुठी,2 कानो के कुंडल,कानों की झुमकिया,1 जोड़ी कानों की बाली,1 जोड़ी तिल्ली नाक की,1 टीका,1 नथ,2 अंगुठी मर्दाना,1 लाकेट,6 लांग,1 नथ,टीका एवम झुमकिया बरामद*

*➡️चांदी के 14 सिक्के,8 जोड़ी पाजेब,6 जोड़ी  बिछवे,एक चोटी,कटोरी,5 अंगुठी मर्दाना,एक ब्रेसलेट,दो जोड़ी पंचागंले,3 जोड़ी कड़े,सोखबंद एवम अंगुठी महिला की बरामद*

*➡️पकड़ा यह शातिर चोर अपने साथियों की मदद से बना चुका था कई घरों को नकबजनी का निशाना,बाईक व चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार*

*➡️इन चोरियो को लेकर इसके अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके थे,जो आज भी जेल में बंद हैं*

*➡️पकड़ा गया यह शातिर चोर जिस पर पहले भी चोरी के अनगिनत मामले पंजीकृत हैं,*

*सहारनपुर*/
चोरी,लूट,नशा तस्करी,मर्डर एवम रेप जैसी जघन्य घटनाओं के जोरदार खुलासे करने वाले थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चार घरों में हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को लाखों की चोरी की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।हालांकि बाईक पर सवार इस शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत का सामना जरूर करना पड़ा,फिर भी इस शातिर चोर को चोरी की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अप्रैल माह में हुई इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इसके अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार,प्रमोद कुमार, प्रवेश शर्मा,उपनिरीक्षक यूटी हितेश एवम कांस्टेबल सुशांत कपिल के साथ कल रात लगभग 9 बजे हाईवे पर चेकिंग कर हे थे,कि अचानक सामने से बाईक सवार युवक को चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,वह नहीं रूका तथा बाईक सवार ने अपनी बाईक और तेज दौड़ा दी,इधर चेकिंग कर रही जांबाज पुलिस टीम ने भी इसका पीछा करते हुए इसे बाईक सहित मक्काबांस स्थित फ्लाईओवर के नीचे से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया,जिसके पास चोरी की कुछ ज्वेलरी जो वह बाजार में बेचने जा रहा था इसके पास से बरामद की,इसके बाद इसकी निशानदेही पर बाकी की ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई।इसके पास से लगभग एक किलो चांदी एवम एक सौ चालीस ग्राम सोने की ज्वैलरी भी बरामद की गई,जिनकी किस्मत लाखों रुपए की बताई गई।पुलिस ने बताया,कि इस चोर संदीप पुत्र रूल्हा निवासी ग्राम चकहरेटी थाना जनकपुरी ने अपने कुछ साथियों के साथ गांव दिनारपुर सहित कस्बा गागलहेडी में बंद पड़े घरों को चोरियो का निशाना बनाया था,जिस मामले में पकड़े गए चोर संदीप के कुछ साथियों को पहले ही पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था।और यह चोर पुलिस के डर से लगभग 6 माह से छुपता छुपाता फिर रहा था,जिसे साहसिक पुलिस टीम ने लाखों की ज्वैलरी एवम एक बाईक साथ पकड लिया।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही चोरी घटनाओं पर एक लम्बा विराम जरूर लग सकता है,क्योंकि इस शातिर चोर संदीप ने लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए ग्रामीणों में हा-हाकार मचा रखा था।पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!