A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाँदा

खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में फल फूल रहे अवैध इंग्लिश मीडियम

खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में फल फूल रहे अवैध इंग्लिश मीडियम

 

 

 

 

पैलानी तहसील के अंतर्गत दर्जनों चल रहे अवैध इंग्लिश मीडियम स्कूल

 

 

एक हफ्ते पहले सेंट बी एन पब्लिक स्कूल की एक वैन पलट गई थी जिसमें घायल हुए थे कई बच्चे

 

 

बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक अवैध स्कूल बिना मानकों के विपरीत इंग्लिश मीडियम खुले हुए हैं जिनको स्थानी प्रशासन का खुलेआम सहयोग मिलता है स्कूल में मानकों को दर किनारे कर चला रहे हैं इन स्कूल में इंटर पास अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं जसपुरा कस्बे में एक हफ्ते पहले सेंट बी एन पब्लिक स्कूल की एक वैन पलट गई थी जिस पर लगभग दो दर्जन बच्चे थे जिसमें से 8 से 10 बच्चों की गंभीर चोटे भी आई थी जिनका इलाज जसपुरा सीएचसी व जिला अस्पताल में हुआ था बता दें कि स्कूलों में घरेलू गैस से कई वाहन चलाए जाते हैं जिनके पास पांच तक की मान्यता है इसके बावजूद भी आठ तक स्कूल चलाए जाते हैं कितनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी तहसील प्रशासन ने अवैध स्कूल पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जबकि कोई ना कोई स्कूल से मामले हमेशा उजागर होते रहते हैं । परिवहन विभाग से स्कूल वैन बिना पासिंग के दर्जनों स्कूल वैन मौत बनकर दौड़ रही जब वही मामले की जानकारी सेंट बी एन पब्लिक स्कूल के स्कूल संचालक दीपक पटेल से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे स्कूल की मान्यता पांच तक है और लगभग ढाई सौ बच्चे आते हैं अभी जो गाड़ी पलटी थी उसमें स्कूल का कोई दोष नहीं था बल्कि वाहन चालक का दोष है और आठ तक के बच्चे हमारे स्कूल में नहीं आते पांच तक की बच्चे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है इनके द्वारा कभी भी क्षेत्र में भ्रमण करके स्कूलों को चेक नहीं किया जाता है और ऑफिस बुलाकर सेटिंग बनाई जाती है इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।जब वही मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल से लेनी चाहि तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं रिसीव किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!