A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेबिहार

हमनी के छोडी के नगरिया नु हो कहवां जइबु ए माई — जैसे पारम्परिक गीतो के साथ नम आँखों से माँ शारदा की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

हमनी के छोडी के नगरिया नु हो कहवां जइबु ए माई — जैसे पारम्परिक गीतो के साथ नम आँखों से माँ शारदा की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के पथार, फडरिया, काउप, गडहनी, बलिगांव सहित अन्य सभी गांवो मे रखे गये माँ शारदा की प्रतिमाओं का विसर्जन बनास नदी व पोखरा तालाब मे किया गया।श्रद्धालुओ ने विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना के बाद खोईंछा भराई का कार्यक्रम सम्पन्न किया तत्पश्चात बुधवार को बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया।

विसर्जन जुलुस में शामिल छात्र छात्राओ द्वारा माँ शारदा की जयघोष करते हुए प्रतिमाओं के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया गया।विसर्जन जुलुस मे शामिल लोगों द्वारा किये जा रहे जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।इस दौरान डीजे के धुन पर बच्चे झुमते नजर आये।मूर्ति विसर्जन के दौरान छात्र छात्राओ मे एक गजब का उत्साह देखा गया।छात्र युवा से लेकर बच्चे एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर बसंतोत्सव एवं रंगोत्सव की बधाई दी।

जुलूस गाँव के एक छोर से दुसरे छोर होते हुए अन्त मे गाँव से पुरब स्थित बनास नदी पहुंचा जहाँ माँ सरस्वती की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना एवं वंदना की गई तत्पश्चात छमा प्रार्थना किये जाने के बाद देवी की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित कर दिया गया।इस दौरान श्री श्री सरस्वती पूजा समिति आदर्श युवा क्लब पुरबारी टोला पथार मे चुनचुन सिंह, मोनु सिंह, बंटी सिंह, दीपक पंडित, धनजी यादव, बमबम कुमार, कुंजन कुमार, मंतोष कुमार, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, अरूण कुमार, विशाल कुमार, विकास यादव, रितेश कुमार, रिंकू सिंह, युनिक स्टुडेंट क्लब पडरिया मे मोहित ओझा, शिवम पांडेय, गोलू पांडेय, रितेश पांडेय, अभय पांडेय, अनुराग पांडेय, मनीभूषण ओझा, शनि पांडेय, अभिमन्यु श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, संजीत कुमार, रिंटू सिंह एवं अन्य कई छात्र छात्राओ ने नम आँखो से विदाई दी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!