
स्थान डग

जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से नहीं थम रहा हजारों लीटर पानी बहता,
डग, जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से हजारों लीटर पानी ईदगाह पठारी स्थित आपूर्ति हेतु बनीं पेयजल टंकी से निकलने वाली लाइन में लीकेज होने से तेज धार से मंगलवार घंटों पानी बहता रहा ,जब की कस्बे मे नलों में 2 दिन में पानी सप्लाई हो रहा है,,अधिकारी गहरी निद्रा में विलीन है , जगह-जगह लीकेज होने से नलों का प्रेशर भी कम आ रहा है, ऐसे में जनता के कंठ सुख रहे हैं, वैसे देखा जाए तो जलदाय विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी से सप्लाई का पानी लीकेज के माध्यम से नाली में बह रहा है ,जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ,ऐसे में आम जनता का जलदाय विभाग के अधिकारियों पर से भरोसा उठता जा रहा है ,जब नल उपभोक्ता से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि लीकेज होना यहां पर आम बात है,कोई इस बात पर ध्यान नहीं देता है , आपके सामने किस तरह हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा है यह आज मंगलवार को 8 बज कर 15 मिनिट का हे, अधिकारियों को भी हमने कई बार शिकायत दर्ज कराई किंतु इस और उन्होंने ध्यान नहीं दिया जब की राजस्थान सरकार जल बचाव अभियान पर लाखों रुपया खर्च कर रही ,किंतु अधिकारी उसका भी मखोल उड़ा रहे हैं, जनता लाचार , अपना दुखड़ा किसके आगे सुनाए