A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजन

अनुशासित युवा ही सशक्त राष्ट्र बनाने में होते हैं कामयाबः चंद्रप्रकाश मणि

अनुशासित युवा ही सशक्त राष्ट्र बनाने में होते हैं कामयाबः चंद्रप्रकाश मणि

मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में मंगलवारको 24 यूपी बटालियन तथा नौवीं गल्ल्स बटालियन एनसीसी नेसंयुक्त रूप से एनसीसी दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआतदीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथिसंयुक्त अभियोजन अधिकारी चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी तथाविशिष्ट अतिथि सहायक अभियोजन अधिकारी राजेश यादवमौजूद रहे। कार्यक्रम की आध्यक्षता हिंदू कॉलेज के प्राचार्यप्रो.एसएस रावत ने की। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटएकता और अनुशासन का अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माणमें अपने योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में एनसीसी के इतिहासपर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठीने कहा कि जिस देश का युवा अनुशासित हो, उसे विकसितऔर सशक्त राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम मेंदोनों बटालियन के कैडेट्स ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया।कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। मेजर डॉ.मीनू मेहरोत्रा नेस्वागत भाषण एवं कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने आभार व्यक्तकिया। मंच संचालन ंडर ऑफिसर प्रगति अग्रवाल ने किया। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!