A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

श्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए झालावाड़ जिले के डग़ में पुरानी ग्राम पंचायत भवन में राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने गुरुवार को निरीक्षण किया, बोहरा द्वारा नियमाअनुसार टोकन कटवाकर खाने के निरीक्षण के लिए खाना खा कर गुणवत्ता की परख की, विकास अधिकारी द्वारा राजीविका द्वारा संचालित रसोई घर के बारे में पूर्ण जानकारी ली, रसोई घर में मात्र 8 रूपये में खाना उपलब्ध है, जिससे गरीब तपके के लोगों को काफी लाभ हो रहा है ,खाने में 600 ग्राम आहार मिल रहा है, वही बोहरा ने खाना खाकर खाने की तारीफ की, इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से खाने के बारे में भी जानकारी ली, राजीविका सदस्य द्वारा रसोंई घर में महिलाओं के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाए, नल का पानी और महिला के लिए बाथरूम सहित अन्य सुविधाओं की मांग की गई, विकास अधिकारी द्वारा बताए कि नियमानुसार कार्यवाही का सभी मांगों को पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी आप खाने की क्वालिटी पर ध्यान दें यहां से कोई भूखा ना जाए

स्थान डग

जिला झालावाड़ राजस्थानश्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए

झालावाड़ जिले के डग़ में पुरानी ग्राम पंचाय

वन्दे भारत न्यूज़ चैनल

रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

श्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए

झालावाड़ जिले के डग़ में पुरानी ग्राम पंचायत भवन में राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने गुरुवार को निरीक्षण किया, बोहरा द्वारा नियमाअनुसार टोकन कटवाकर खाने के निरीक्षण के लिए खाना खा कर गुणवत्ता की परख की, विकास अधिकारी द्वारा राजीविका द्वारा संचालित रसोई घर के बारे में पूर्ण जानकारी ली, रसोई घर में मात्र 8 रूपये में खाना उपलब्ध है, जिससे गरीब तपके के लोगों को काफी लाभ हो रहा है ,खाने में 600 ग्राम आहार मिल रहा है, वही बोहरा ने खाना खाकर खाने की तारीफ की, इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से खाने के बारे में भी जानकारी ली, राजीविका सदस्य द्वारा रसोंई घर में महिलाओं के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाए, नल का पानी और महिला के लिए बाथरूम सहित अन्य सुविधाओं की मांग की गई, विकास अधिकारी द्वारा बताए कि नियमानुसार कार्यवाही का सभी मांगों को पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी आप खाने की क्वालिटी पर ध्यान दें यहां से कोई भूखा ना जाए

Back to top button
error: Content is protected !!