आगरा से ब्रैकिग न्यूज आटो दुकान के सामने खड़ा करने पर दुकानदार ने फायर कर दिया।
दुकान के सामने आटो खड़ा करने से आटो चालक से विवाद हो गया। आरोप है कि आटो में बैठी महिलाओं ने दुकानदार के साथ में मारपीट कर दी। इसके बाद में दुकानदार ने अपने घर की लाइसेंसी बंदूक निकलाकर फायर कर दिया।
फायरिंग करने से दहशत फैल गई, पुलिस मौके पर पहुंच गई, फायरिंग करने वाला आरोपी युवक फरार हो गया ।
थाना सदर के अंतर्गत राजपुर चुंगी का मामला है।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश