रिपोर्ट:-देवेन्द्र सुथार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद का पाली में होने जा रहा है 60 वा प्रान्त अधिवेशन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद का पाली में होने जा रहा है 60 वा प्रान्त अधिवेशन पाली में 5 6 व 7 जनवरी 2025 को ताडकेश्वर रामेश्वर सरस्वती उच्च माद्यमिक विधालय मंडिया रोड पाली में होने जा रहा है नगर इकाई रोहट द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया जिस दोरान जिला प्रमुख ओमप्रकाश प्रजापत पूर्व नगर मंत्री अक्षय कंसारा कपिल आचार्य मुकेश प्रजापत नगर मंत्री सुरेश कुमार इकाई अध्यक्ष दसरथ सैन चेतन भाटी जसोदा पालीवाल संजना राठौड मनीष प्रजापत राजू समारिया आदि कार्यकर्ता थे
2,511 Less than a minute