बाँदा में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश: 7वीं शादी से पहले पुलिस ने दबोचा
बाँदा। शहर में पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की मुख्य सदस्य पूनम ने छह शादियां की थीं और हर बार सुहागरात के दिन नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। गैंग अपनी अगली साजिश को अंजाम देने वाला था, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर गिरोह को दबोच लिया।
गैंग का तरीका:
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले किसी युवक से संपर्क करता था और लड़की के कुंवारे होने का दावा करता था। शादी के लिए कोर्ट मैरिज का बहाना बनाकर विश्वास दिलाया जाता था। शादी के बाद पूनम दूल्हे के घर जाती और मौका देखकर नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाती। इस गिरोह में पूनम के अलावा उसकी फ़र्ज़ी माँ संजना गुप्ता, विमलेश वर्मा और धर्मेंद्र प्रजापति शामिल थे।
ताजा मामला:
गैंग ने अपने सातवें शिकार के तौर पर शंकर उपाध्याय को निशाना बनाया था। विमलेश ने शादी कराने के लिए शंकर से डेढ़ लाख रुपये मांगे। शक होने पर शंकर ने आधार कार्ड मांगा, जिससे गैंग का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद खुलासे:
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पूनम अब तक छह युवकों को इसी तरह लूट चुकी थी। हर बार वह शादी के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस का बयान:
एसपी बाँदा ने बताया कि गैंग के खिलाफ कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य अपराधों का पता लगाया जा रहा है।
(रिपोर्ट: एलिक सिंह एडिटर, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज)
खबर, सूचना और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 8217554083