A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गढ़वा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों मे काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गढ़वा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों मे काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया,

जैसे- बाइक चलाने वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करे, कभी भी नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति ना दे, कभी भी गति सीमा को पार ना करे, रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिटन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया और बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

सभी लोगो से अनुरोध किया गया कि कभी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करे या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुँचा कर #गुड_सेमरिटन बने सभी लोगो के बीच रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन संजय बैठा आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!