A2Z सभी खबर सभी जिले की

HMPV वायरस कितना खतरनाक: एसएन के चिकित्सकों ने कहा घबराएं नहीं,

पांच साल पहले सर्दियों का वही समय, जब चीन से कोविड-19 वायरस फैलना शुरू हुआ था। अब चीन से ही शुरू हुए ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का प्रसार हुआ तो लोगों भय का माहौल हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग इससे न घबराएं। एसएन मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच के लिए व्यवस्था होगी। अगर कोई लक्षण नजर आता है तो हेल्पलाइन नंबर 87913 93336, 0562-2600412 पर संपर्क कर सके हैं।

Oplus_131072

कर्नाटक, तामिलनाडु, गुजरात और बंगाल में केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपीवी से बचाव के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच की व्यवस्था  की जाएगी। यह भी खांसने, छींकने से फैलता है। सर्दी, बुखार, कफ की शिकायत इससे हो सकती है। लोग इससे कतई न घबराएं। अगर कोई लक्षण नजर आए तो बिना डरे इसकी जांच कराएं और सीएमओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर 87913 93336, 0562-2600412 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल:
– बुखार, छींक, खांसी और गले में खराश पर मास्क लगा लें।
– हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
– भीड़भाड़ वाले स्थानों और बेवजह अस्पताल जाने से बचें।

mohd Mohsin

Jurnalist,(Editor)आगरा ,उत्तर प्रदेश
Back to top button
error: Content is protected !!