मध्यप्रदेशसिंगरौली

बेरोज़गारी ने बुझाया घर का चिराग

सिंगरौली जिले में बेरोज़गारी अपने चरम सीमा पर

मामला जिला मुख्यालय सिंगरौली के थाना बैढ़न के ग्राम कचनी का है संजय शाह पिता रामसजीवन शाह ने शिक्षा प्राप्त कर रोजगार की तलाश में दर दर भटक रहा था सिंगरौली जिले में कहने के लिए तो NCLव NTPC और रिलायंस, हिंडालको अदानी आदि कंपनियां संचालित है पर रोजगार के लिए दलालों के द्वारा एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर नौकरी दिलाई जाती है चाहे एनसीएल में संचालित OB कंपनियां हो चाहे एनटीपीसी में ठेकेदार बेस पर लेवर काम करना हो कुछ जनप्रतिनिधियों के दलालों व अधिकारियों के दलालों के द्वारा एक से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर नौकरी दिलाई जाती है इसी से परेशान होकर कचनी निवासी संजय शाह पिता रामसजीवन शाह ने बेरोजगारी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला कल रात आत्महत्या कर समाप्त कर लिया सिंगरौली जिले में बेरोजगारी अपने चर्म सीमा पर है पर कुछ अधिकारी के दलाल वह जनप्रतिनिधियों के दलाल मालामाल हो रहे हैं

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!