A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबरराजस्थान

कोटड़ा के 5 हजार लोगों तक पहुंचाई सरकार के योजनाओं की जानकारी

कोटड़ा के 5 हजार लोगों तक पहुंचाई सरकार के योजनाओं की जानकारी

 

4 दिवसीय सामाजिक सुरक्षा योजना अभियान का हुआ समापन

आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा में योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से कोटड़ा आदिवासी संस्थान द्वारा सामाजिक सुरक्षा व जनकल्याणकारी योजनाओ का विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया था जिसका आज समापन किया गया।

 

संस्थान के द्वारा कोटड़ा के तीन क्षेत्रो में 4 दिवसीय सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता अभियान किया गया।

 

17 प्रकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

अभियान में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को ओर से संचालित मुख्यमंत्री वृद्धावस्था, विधवा ओर दिव्यांग पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री दिव्यागजन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रम विभाग द्वारा श्रमिको की पहचान के लिए बनाए जा रहे ई श्रम कार्ड, निर्माण श्रमिको के लिए गठित बोर्ड में पंजीयन और उसकी योजनाओं से जुड़ाव की जानकारी प्रदान की गई।

 

52 पंचायत के 126 गांव तक पहुंचा अभियान

अभियान कोटडा उपखंड की कुल 52 पंचायत के कुल 126 गाँव तक पहुंचा जहां लगभग 5244 महिला पुरुषों तक सामाजिक सुरक्षा व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुचाई गयी।

 

समुदाय को तरफ से आई निम्न मुख्य समस्याएं

अभियान के दौरान गाँवो में मजदुर वर्ग के लोग जिनका ई श्रम कार्ड व श्रमिक कार्ड बनाने में अधिक इस अभियान में अपनी रूचि दिखाई।

 

साथ ही अभियान में लोगो ने अपनी समस्या को भी जिसमें बताया की जंगल के अंदर के क्षेत्रो में गांव है उन लोगो की काफी समस्या आ रही है। जैसे पेंशन नहीं मिलना, नरेगा में समय पर काम नहीं मिलना।

 

साथ ही आधार में संशोधन करने, नए आधार बनाने, पेंशन बंद होने जैसी समस्याओं को दर्ज करवाया जिसे टीम ने रिकॉर्ड किया है व संबंधित विभाग को अवगत करवाने की बात की है।

 

संस्थान द्वारा क्षेत्रवार सामाजिक सुरक्षा दिवस का किया जाएगा आयोजन

संस्थान के चंदूराम गरासिया ने बताया कि सभी योजनाओं से जुड़ाव के लिए देवला, कोटड़ा और मामेर इलाके में प्रतिमाह विशेष दिवस का आयोजन कर योजनाओं के पत्र लोगो का जुड़ाव किया जाएगा।

 

इसके साथ ही दस्तावेज की समस्याओं को लेकर ब्लॉक ओर जिला प्रशासन से बात कर सरकार द्वारा कोटडा के लिए ओर आधार मशीन लगवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!