
नागपुर-: नागपुर जिले के अंतर्गत कामठी तहसील रनाला ग्राम के सरपंच पंकज साबले को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली मे आयोजित होने वाले समारोह मे विशेष अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया है। नागपुर जिला परिषद के मुख्य अधिकारी विनायक महामुनी ने कामठी ग्राम रनाला के सरपंच को को आमंत्रण पत्र सौंपा है।












