संभल-संभल में 30 जनवरी यानी कल फिर पहुंचेगी न्यायिक जांच कमेटी
ब्रेकिंग….संभल संभल में 30 जनवरी यानी कल फिर पहुंचेगी न्यायिक जांच कमेटी, संभल हिंसा मामले में तीसरी बार संभल पहुंचेगी न्यायिक जांच कमेटी, संभल हिंसा को लेकर गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी दर्ज करेगी गवाहों के बयान, इससे पहले बीते साल 1 दिसंबर और इसी माह 21 जनवरी को संभल पहुंची थी न्यायिक जांच कमेटी, 30 जनवरी को सुबह 10 बजे संभल पहुंचेगी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व वाली टीम, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने दी जानकारी, शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी दर्ज करा सकते हैं अपना बयान।