कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
आज के समय में जहां लोग एक-दूसरे की मदद करने में हिचकिचाते हैं तो वहीं ओर कुछ लोगों में आज भी मानवता जिंदा है। ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी तहसील मुख्यालय में विगत दिनों देखने को मिला है। जब एक लगभग पचास वर्षीय अधेड़ की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई जो कटनी-बीना रेल खंड के सलैया और बकलेहटा स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर गया था। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि उक्त मृतक झारखंड राज्य के ग्राम धोबा चंद्र निवासी रविन पातर है। पुलिस ने जब उसके जेब की तलाशी ली तो डायरी में एक मोबाइल नंबर मिला। जिससे संपर्क हुआ तो वह मृतक रविन का भाई था। मृतक रविन का परिवार आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण शव लेने आने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद रीठी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के मार्गदर्शन में एसआई चूड़ामणि पांडे, आरक्षक अनिल यादव, विजेन्द्र तिवारी व नगर के समाजसेवी बिंजन श्रीवास, सूरज पाल के द्वारा मृतक के परिजनों को आनलाइन पैसा भेजकर रीठी बुलाया गया। रीठी पहुंचे मृतक रविन के छोटे भाई ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण शव ग्रह ग्राम लेकर जाने में असमर्थता जताई तो एसआई श्री पांडे, आरक्षक श्री यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पटेल एवं समाजसेवी श्री श्रीवास, श्री पाल के सहयोग से मृतक रविन का रीठी के स्थानीय मुक्ति धाम में मृतक के छोटे भाई से मुखाग्नि दिलाकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा की गई।