उत्तर प्रदेशजौनपुर

कार-बस में टक्कर से इतने लोग मरे, तीन लोग हुए घायल

कार-बस में टक्कर से इतने लोग मरे, तीन लोग हुए घायल  निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप घायल हो गए।

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार भोर महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस की हुई टक्कर में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गोरखपुर जिले के एक सप्ताह पूर्व वैगनआर कार से छह लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने निकले थे, स्नान के बाद श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, कार को संजय सिंह चला रहा थे, उसमें उनका परिवार व उनके करीबी दोस्त का परिवार भी था। 

बुधवार रात करीब 11 बजे कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज से अपने घर के लिए निकले थे, करीब तीन बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, कार सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला गया। तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को कटर की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। 

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने कार ड्राइवर संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज, बिंदु सिंह (45) निवासी गोरखपुर, विमला देवी (58) निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार सवार विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हें डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!