A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

मण्डला निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में एक दिवसीय कैंप

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

#Mandla Madhya Pradesh news:–निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मंडला में प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर के मार्गदर्शन में दिनांक 30 जनवरी 2025 को एक दिवसीय स्काउट, गाइड, कब-बुलबुल, रेडक्रास एवं एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं उनमें आत्मनिर्भरता एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कैंप की शुरुआत प्रातःकाल में छात्र-छात्राओं को बी.पी. 6, व्यायाम, योगा के साथ मेडिटेशन कराकर की गई। इसके बाद, स्वच्छता अभियान के तहत एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो कि विद्यालय परिसर से लालीपुर चौराहे तक गई। इस मौके पर स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए विद्यालय प्रांगण एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इस गतिविधि में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी दलों का ध्वजारोहण शामिल था। उसके बाद समूह में मिलकर टैंट लगाया गया। इस टैंट का उद्देश्य विद्यार्थियों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षण देना था। शिक्षकों ने इस कैंप में विद्यार्थियों को स्काउट और गाइड से संबंधित सीटी संकेत, ध्वज शिष्टाचार, नियम और प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

कैंप के दौरान एडवेन्चर से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई गईं, जिससे विद्यार्थियों में साहस एवं टीमवर्क की भावना विकसित हो सके। शिविर का समापन कैंप फायर के भव्य आयोजन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर, उपप्राचार्य सिस्टर क्लारा कुजूर, के. जी. प्राचार्य सिस्टर लीला जोस ने छात्रों से मिलकर कैंप के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने टैंट का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की और उन्हें मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कैंप की सफलता में पीटीआई सोनम कछवाहा, प्रथम चौकसे, एनसीसी प्रशिक्षक शुभम चौरसिया, ललित कार्तिकेय, शिक्षिका सोनम मिश्रा, पूर्णिमा तेकाम सहित अन्य शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे। कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।

इस प्रकार, निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का यह एक दिवसीय कैंप शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक विकास में भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ। विद्यार्थियों ने न केवल नए कौशल सीखे, बल्कि सामूहिक प्रयास एवं टीम वर्क का महत्व भी समझा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!