A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

एक वर्ष पहले सिंचाई विभाग ने कराया था निर्माण, टूट गई स्लेप जान जोखिम में डालकर निकल रहे राहगीर

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
मो 9170804072

रायबरेली। एक वर्ष पहले नाले पर बनाई गई पुलिया की छत टूट गई है। इस कारण लोग खतरे का सामना कर आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से रोष है।
सूरजपुर से पूरे गडरियन संपर्क मार्ग पा बीते साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिंचाई विभाग ने नहर पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। एक साल में ही पुलिया की स्लैब में एक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसकी वजह से राहगीर रात के समय हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण शिवमोहन पाल, रामकुमार, अयोध्या प्रसाद, जागेश्वर व रामदुलारे का कहना है कि इस सड़क से स्कूली बच्चों के अलावा सूरजूपुर, पूरे बघेलन और पूरे गडरिया गांव के करीब 500 लोगों का आवागम रहता है। यह रोड़ ऊंचाहार- उन्नाव मुख्य मार्ग से मुराई बाग- फतेहपुर को जोड़ती है। दूरी कम होने की वजह से बड़ी संख्या में बड़े वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। पुलिया की मरम्मत के लिए कई बार सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अधिकारियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। उप जिलाधिकारी राजितराम ने बताया कि पुलिया खराब होने की सूचना मिली है। जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत संबंधित विभाग से कराई जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!