मुरादाबाद में घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रारास्ते से लापता हो गई। परिजनों को इस बात कीजानकारी तब हुई जब बेटी स्कूल की छुट्टी के बाद भीघर नहीं लौटी। परिजन खोजते हुए स्कूल पहुंचे तो पताचला कि बेटी स्कूल गई ही नहीं थी।
इस मामले में पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीरपर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा की तलाश में पुलिसकी टीमें काम कर रही हैं। मझोला के पैपटपुरा निवासीएक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी को दीशिकायत में कहा है कि उसकी 17 साल की बेटी 31जनवरी की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी।लेकिन वह जब दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी के बाद भीघर वापस नहीं लौटी तो स्कूल में जाकर पता कियागया। स्कूल से पता चला छात्रा स्कूल पहुंची ही नही थी।छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया वह अपनी बेटी कोउसकी सहेलियों, रिश्तेदारों व मिलने वालों में काफीतलाश कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी उसका कुछपता नहीं चल पा रहा है। इंस्पेक्टर मझोला ने छात्राके इस तरह लापता होने की शिकायत को गंभीरतासे लेते हुए तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरूकर दी है। पुलिस छात्रा के घर से लेकर स्कूल तक लगेसीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। ताकि छात्रा केबारे में कोई सुराग पता लग सके।
इंस्पेक्टर मझोला का कहना है कि जल्द छात्रा को
सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। छात्रा के पिता कीतहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भीदर्ज कर लिया गया है