पीलीभीत। पूरनपुर में सोमवार को स्थानीय विद्यालय आर.एस.आर.डी. सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर सीबीएसई में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक केशव कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य अजय गौङ जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया ।
इस अवसर पर विद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ से पूर्व विद्यालय की संजीता सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व एवं मां सरस्वती के जन्म दिवस के विषय में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के आचार्या संजीता ने वीर हकीकत राय के देशभक्त पर और बलिदान गाथा के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि हमें विषम परिस्थितियों में भी देश की आन बान और शान के प्रति कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की आराधना की जाती है। उनके बिना साहित्य पशु के समान होता है। संगीत के बिना व्यक्ति पशु के समान होता है। मां सरस्वती की आराधना से हम उनसे सद्बुद्धि प्राप्त करते हैं।
विद्यालय में यजमान प्रबंधक केशव कुमार गुप्ता, अनुराग गुप्ता उनकी पत्नी श्रीमती चंदा गुप्ता शामिल रहे। यज्ञ में विद्यालय के सदस्य निरंकार पांडे नगर सह संचालक एवं सदस्य बृजमोहन गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।
सभी आचार्य परिवार एवं अभिभावकों, छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से यज्ञ मंडप में आहुतियां डाली। यज्ञ के बाद विद्यालय में नए प्रवेश के लिए विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत कई बच्चों ने प्रवेश लिया।
इसी के साथ विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसी के साथ भगवान के मनमोहक स्वरूपो की झांकियां भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री सुरेश सिंह जी ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अजय गौङ जी ने सभी को बसंत पंचमी एवं मां सरस्वती के उत्सव की बधाइयां देते हुए गागर में सागर भरते हुए सारगर्भित वक्तव्य देते हुए समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
2,500 1 minute read