A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

सेगांव पुलिस ने सायबर ठगी से बचने की दी जानकारी  

सेगांव पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार  सायबर ठगी से बचने की  जानकारी  देते हुए 

सेगांव पुलिस ने सायबर ठगी से बचने की दी जानकारी  

सेगांव -: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार द्वारा सायबर सुरक्षा अभियान के तहत विवेकानंद शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेगांव में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को जागरूक किया व बताया कि सायबर अपराध इंटरनेट के माध्यम से होने वाला अपराध है जिससे बचने हेतु आप लोग इन बातों का हमेशा ध्यान रखें!सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करे अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करे!अपने किसी भी प्रकार के पिन, पासवर्ड किसी को नहीं बताएं अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए किसी भी प्रकार कि लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए!ऑनलाइन दोस्तों द्वारा भेजे गए गिफ्ट को प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा नहीं करना चाहिए!आप से जिनकी पहचान नहीं है उनके वीडियो काल को नहीं उठाए व सोशल मीडिया पर अपनी निजी फोटो व वीडियो नहीं डाले आप यदि इन्हीं बातों का ध्यान रखते हो तो सायबर ठगी से बचा जा सकता है इस अवसर पर उपनिरीक्षक लक्ष्मण राठौर, महिला आरक्षक सुनीता मुजाल्दे, विवेकानंद शिक्षण संस्थान कि प्राचार्य प्रियंका वर्मा, दीपक भालसे, ऋतिक मंडलोई, पूजा राठौर, कविता यादव, संतोषी राठौर, मीनाक्षी पुनास्या, निकिता चोयल, भारती परमार उपस्थित रहे!

सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!