पीट-पीटकर मार डाला। बेटी को भी पीटकर लहुलुहानकर दिया। इसके बाद दोनों को खींचकर अपने घर केदरवाजे पर डाल दिया। रात में बेटी को उसके प्रेमी सेबाते करते पकड़ लिया था। इसके बाद वो आपे से बाहरहो गया।
आरोपी जसवंत सिंह को हिरासत में ले लिया है। लड़केकी डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।जबकि लड़की को नाजुक हालत में मेरठ मेडिकलकॉलेज भेजा गया है। युवती की हालत भी नाजुक बताईजा रही है। ये घटना डिलारी थाना क्षेत्र में दौलावाला गांवमें रविवार को देर रात हुई।रोहित की फाइल फोटो।
बेटी को जमकर पीटाएसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया-दौलावाला गांव मेंरोहित (25) की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दीगई। युवक की लाश गांव में ही जसवंत सिंह के घर केबाहर पड़ी मिली।
जसवंत की बेटी भी गंभीर और लहलुहान हालत में पड़ीमिली। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। इलाज के लिएउसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। प्राथमिकपड़ताल मेंे पता चला है कि रोहित और उसकी बेटी काअफेयर था। जसवंत ने रविवार रात दोनों को देख लिया
था।बेटे की मौत की खबर सुनकर मा का बुरा हाल।
इसके बाद उसने लोहे की रॉड से पहले रोहित को पीटाफिर अपनी बेटी पर हमला किया। रोहित के पिता गेंदासिंह गन्ना विभाग में अकाउंटेंट हैं। उनका कहना है किउनका बेटा रोहित सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा
था।