बिल्सी नगर में धूमधाम से निकाली गई मां शारदे की भव्य शोभायात्रा
बाजार में लोगों ने फूल वर्षा का जगह-जगह हुआ स्वागत
बदायूं बिल्सी : नगर के बिजलीघर रोड स्थित नव दुर्गा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में आज रविवार को यहां वसंत पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में मां शारदे की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। सबसे पहले मंदिर पर पूर्व चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय ने मां शारदे की आरती कर शोभायात्रा का शुभांरभ कराया। उसके बाद शोभायात्रा को निकाला गया। जिसमें भगवान गणेश जी, हनुमान जी, मां दुर्गा जी, शंकर भगवान, राधा कृष्णा की झांकियों को शामिल रही। शोभायात्रा बिजली घर से प्रारंभ होकर बंबा चौराहा, सोमानी तिराहा, थाना मार्ग, सीताराम मोड़, बालाजी तिराहा, स्टेट बैंक मार्ग होती हुई नव दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। डिग्री कालेज गेट के निकट सचिन सक्सेना उर्फ कल्लू समेत भक्तों ने शोभायात्रा को जलपान भी कराया। इसको सफल बनाने शुभम शर्मा, पवन वाष्र्णेय, आलोक कुमार, हरपाल, जगदीश प्रेमी, नत्थूलाल आर्य, एसपी सिंह, धर्मपाल शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, श्रीपाल, विनेश बाबू, नन्हे लाल, प्रेमपाल, अमर सिंह, कुलदीप शाक्य, मनोज कुमार, करन शर्मा, हरिओम राठौर, हरीराम शाक्य, अमन वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा।
बदायूं रिपोर्टर विवेक चौहान
2,502 Less than a minute