A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे स्वयंसेवक

जिला संवाददाता

सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे स्वयंसेवक

मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) की इकाइयों ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है । इकाई एक , दो और चार ने सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया है । कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं । इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा . सोनी सिंह के नेतृत्व में गांव संगीला में कार्यक्रम हुआ । स्वयंसेवकों ने छोटे बच्चों को जागरूक करते हुए प्राथमिक विद्यालय में स्टेशनरी व खाद्य वस्तुएं भेंट की । इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लव कुमार के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने गांव मिर्जापुर में ग्रामीणों को डिजिटल साक्षरता के महत्व से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल साक्षर होना क्यों आवश्यक है । वहीं इकाई चार की कार्यक्रम अधिकारी डा . नियति शर्मा के नेतृत्व में गांव मोहकमपुर में निवेश जागरूकता शिविर आयोजित हुआ । समन्वयक डा . पूनम रानी ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!